Wednesday, 7 April 2021

PM Modi takes second dose of Coronavirus vaccine, says, 'Get your shot soon' | Delhi | AIIMS

PM Modi takes second dose of Coronavirus vaccine, says, 'Get your shot soon' | Delhi | AIIMS


PM Modi Vaccine: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी दिल्ली के एम्स में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई है.पीएम मोदी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. इससे पहले पीएम मोदी कोभारत बायोटेक की देश में विकसित कोवैक्सीन की पहली डोज एक मार्च को लगी थी. #PMModi #NarendraModi #Coronavirusvaccine पीएम मोदी ने की वैक्सीन लगवाने की अपील पीएम मोदी ने ट्वीट करके लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, ''आज AIIMS में मुझे कोरोना वैक्सीन की मेरी दूसरी खुराक मिली. टीकाकरण हमारे पास वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है. अगर आप वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य हैं तो जल्द ही cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवाएं.’’ बता दें कि देश में वैक्सीन की अबतक 9 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं.

No comments:

Post a Comment