Sunday, 13 June 2021

Top Morning Headlines of the day | Split in LJP | Sushant Singh Rajput death anniversary

Top Morning Headlines of the day | Split in LJP | Sushant Singh Rajput death anniversary


Sushant Singh Rajput Death Anniversary: जाने-माने अभिनेता रहे सुशांत सिंह राजपूत की मौत (14 जून, 2020) की पहली बरसी के एक दिन पहले उनकी जिंदगी, उनके अनूठे सफर और उनकी तमाम उपलब्धियों को लेकर एक वेबसाइट की शुरुआत की गई है. इस वेबसाइट का नाम www.ImmortalSushant.com.‌ रखा गया है और इसे सुशांत के परिवारवालों की सहमति और सहायता से शुरू किया गया है. #LJP #SushantSinghRajput #Bihar #FuelPrices लोक जनशक्ति पार्टी के पांच सांसदों ने पार्टी प्रमुख और सांसद चिराग पासवान के नेतृत्व से अलग होने का फैसला कर लिया है. यह एलजेपी में बड़ी फूट की तरफ अंदेशा लगाया जा रहा है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पशुपति पारस लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल के नेता बनाए गए हैं. लोक सभा के स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर इसके बारे में सूचना दी गई है.

No comments:

Post a Comment