Monday, 20 December 2021

Big morning news headlines of the day | 21 December 2021

Big morning news headlines of the day | 21 December 2021


Big morning news headlines of the day | 21 December 2021 उत्तर प्रदेश का सियासी रण सजा हुआ है. रैलियों के शोर और खुद को बेहतर साबित करने की आपाधापी के बीच ऐसे में कई सवाल हैं, जिनका उत्तर, यूपी की जनता जानना चाहती है. इन्हीं में से एक अहम सवाल ये है कि यूपी में मुख्यमंत्री पद के दावेदारों के बीच सबसे ज्यादा पंसद किया जा रहा है चेहरा कौन सा है. एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में इस सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश की गई. सर्वे में ये भी जानने की कोशिश की गई कि जनता ने पिछली बार के मुकाबले अपना मूड कितना बदला है.

No comments:

Post a Comment