Wednesday, 1 December 2021

Coronavirus India Update: COVID-19 cases on a rise

Coronavirus India Update: COVID-19 cases on a rise


छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. कल यानी मंगलवार को कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 34 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, एक दिन पहले यानी सोमवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या 16 थी. राहत की बात रही कि कल 34 मरीज ठीक भी हुए हैं. प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 0.14 प्रतिशत हो गई है. मंगलवार को 24 हजार 30 सैंपल की जांच की गई थी. इसमें 34 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. हालांकि, इस दौरान किसी भी शख्स की कोरोना से जान नहीं गई. 17 जिलों में कोरोना का कोई मामला नहीं प्रदेश के 17 जिलों में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है. ये जिले हैं- राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, बलौदाबाजार, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गोरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, कोंडागांव, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर में कोरोना का मामला सामने नहीं आया है. महासमुंद, कोरबा, जशपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा और कांकेर में कोरोना का 1-1 संक्रमित मिला है.

No comments:

Post a Comment