Abhinandan Varthaman, Vibhuti Dhoundiyal: Two men and one story of valour
The bravehearts of India were honoured on 22 November during Gallantry awards 2021. In this report, you will see the stories of two courageous men, Abhinandan Varthaman and Vibhuti Shankar Dhoundiyal. Where Abhinandan returned from Pakistan after giving a befitting reply to intruders, Major Vibhuti laid down his life for India. Take a look at the inspiring stories. वायुसेना के जाबांज विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया गया है. बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान (F-16 Fighter Aircraft)को मार गिराने वाले जाबांज एयरफोर्स के अधिकारी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया. बालाकोट एयरस्ट्राइक के दौरान अभिनंदन वर्धमान एयरफोर्स में विंग कमांडर की भूमिका में थे और उन्होंने काफी बहादुरी से पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था. अभिनंदन को मिला ‘वीर चक्र’ ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान ने 27 फरवरी, 2019 को एक पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को हवाई युद्ध में मार गिराया था. दुश्मन देश पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद वायुसेना के जाबांज अधिकारी के हर जगह काफी सराहना हुई थी. वो तीन दिनों तक पाकिस्तान के कब्जे में भी रहे थे. सोमवार को अभिनंदन वर्धमान की बहादुरी का इनाम मिला है और उन्हें वीर चक्र से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नवाजा है.
No comments:
Post a Comment